नई दिल्ली । राजधानी में सोमवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। इससे तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। बूंदाबांदी का सिलसिला अलग-अलग इलाकों में शाम तक जारी रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली।