नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को पकड़ा है। मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। आरोपी गिरोह बनाकर सट्टेबाजी कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सट्टा लगाते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के करोल बाग निवासी राजू वैष्णव, अजय कुमार, जाग्रत सैहनी उर्फ सनी व परवेस कुमार, दिल्ली के कमला नगर निवासी योगेश तनेजा, यूपी के आगरा निवासी तरुण खन्ना व रविंदर देयोल उर्फ हैप्पी, राजस्थान के जयपुर निवासी मनीष जैन, राजस्थान के पाली निवासी कुशल और गौतम दास हैं। इनके कब्जे से पांच लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच आरोपी राजू के बारे में यह सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा चला रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की टी-20 बिग बैश लीग 2024-2025 (बीबीएल) चल रही है, जिसपर सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने करोल बाग के जोशी रोड पर एक फ्लैट में छापेमारी कर आरोपी राजू वैष्णव समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह पता चला कि बिग बैश लीग 2024-2025 का 7वां टी-20 क्रिकेट मैच होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सुबह साढ़े दस बजे खेला गया था, जिस पर आरोपियों ने सट्टा लगाया था।
दो तरह से लगाया जा रहा था सट्टा
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दो तरह से सट्टा लगा रहे थे। एक मुख्य आरोपी राजू वैष्णव के सहयोगियों में से एक आरोपी जागृत उर्फ सनी ने जेएमडी स्पोट्स डॉट कॉम, (सट्टेबाजी वेबसाइट) की एक मास्टर आईडी खरीदी है और इस आईडी में उसने एक सुपर मास्टर आईडी बनाई है और वे लाइव मैचों पर दांव लगाने के लिए फंटर्स को आईडी बेच रहा था। जबकि दूसरा ये ऑफलाइन भी सट्टा लगा रहे थे और ये सट्टा लगाने वाले लोगों के दांव को नोटपैड पर नोट करते थे और कॉल कर और उपलब्ध भाव के अनुसार लाइव मैचों पर अपनी भविष्यवाणी कर सट्टा लगाते थे। राजू ने 45,000 रुपये पर किराए पर फ्लैट लिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।