नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो 2031 तक अपनी कुल ऊर्जा जरूरतों में से 50 फीसदी अक्षय ऊर्जा से प्राप्त करेगी। इसको लेकर मेट्रो ने पहले ही योजना बना रखी है। मौजूदा समय में मेट्रो अपनी 35 फीसदी ऊर्जा अक्षय ऊर्जा से प्राप्त कर रही है। इसमें 30 फीसदी ऊर्जा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लगे सौर ऊर्जा प्लांट से प्राप्त होता है, जबकि 5 फीसदी ऊर्जा मेट्रो खुद के लगे संयंत्र से प्राप्त कर रही है।