नई दिल्ली । साउथ रोहिणी इलाके में बुधवार रात तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करने पर पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने एक शख्स और उसके भाई की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाइयों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने पिटाई करने वाले दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
धर्मेन्द्र (40) परिवार के साथ सेक्टर-2 रोहिणी में रहते थे। परिवार में पत्नी, बच्चे, एक बड़ा और एक छोटा भाई है। धर्मेंद्र निजी कंपनी में काम करते थे। बुधवार रात करीब एक बजे पुलिस को रोहिणी सेक्टर दो में झगड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस धर्मेंद्र और उनके बड़े भाई दिनेश को अंबेडकर अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र की मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र के शरीर पर पुलिस को कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। आशंका है कि अंदरूनी चोट की वजह से धर्मेंद्र की मौत हुई है।
शुरुआती जांच में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले दो भाई तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे। धर्मेंद्र ने उन्हेें म्यूजिक बंद करने के लिए कहा। इसपर दोनों भाइयों ने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। दिनेश के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप-गला दबाकर की हत्या
अस्पताल में मौजूद धर्मेंद्र के बड़े भाई दिनेश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके भाई की गला दबाकर हत्या की है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात पड़ोस में रहने वाली सुमन आंटी के घर में काफी तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था। धर्मेंद्र ने सुमन के बेटों कपिल तिवारी और पीयूष तिवारी को आवाज कम करने के लिए कहा। जिसपर आरोपी उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। उसे लाठी-डंडों से पीटा गया। शोर शराबा होने पर वह अपने भाई को बचाने गए। जहां उन्होंने देखा कि आरोपी धर्मेंद्र का गला दबा रहे थे। बचाने के दौरान आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी।