दिल्ली, रामटा, पश्चिम विहार। रोहिणी नगर निगम जोन अंतर्गत आने वाले पश्चिम विहार वार्ड के उद्योग नगर, न्यू रोहतक रोड, पीरागढ़ी क्षेत्रा में आज भी दर्ज़ेनो अवैध निर्माण कार्य स्थानीय जूनियर इंजीनियर की अनदेखी के कारण पूरे जोर शोर से चल रहे है।
उच्च अधिकारी जांच करे। किस प्रकार जूनियर इंजीनियर अपनी टेबल पर बैठकर क्षेत्र का निरिक्षण कर रहा है। आपकी ताज़ा जानकारी के लिए आज की नवीनतम फोटो इस पत्र के माध्यम से अवलोकनार्थ।