नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की तीन मूर्ति लेन में रिजर्व सिक्योरिटी बैरक में सिपाही अजय ने बुधवार शाम को इंसास राइफल से खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अजय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैरक में बैठा हुआ था, तभी इंसास राइफल से गोली चली और उसके सिर में लग गई।