नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के जीबी पंत अस्पताल में मरीज को समय पर ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मृतक दिल्ली महिला आयोग की पूर्व सदस्य के पिता हैं। आम आदमी पार्टी से सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए कि जीबी पंत अस्पताल में अपने पूर्व सहयोगी फिरदौस खान, सदस्य डीसीडब्ल्यू के साथ बैठी हूं। उनके पिता को आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराया, लेकिन 20 मिनट से अधिक समय तक ऑक्सीजन नहीं दी गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पिछले नौ साल से दूसरों के हक के लिए लड़ने वाली महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो आम लोगों का क्या होगा।
उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से अनुरोध किया है कि संबंधित डॉक्टर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले भी समय पर इलाज न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई थी। उक्त मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के तहत दो डॉक्टरों को सस्पेंड और दो डॉक्टरों को बर्खास्त करने की सिफारिश एलजी से की है।
इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को कार्यदिवस में कम से कम किसी अस्पताल में दौरा करने को कहा गया है। साथ उसके संबंध में ए टी आर भी देनी होगी।