नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के बाजार प्रभु राम की भक्ति में सराबोर होंगे। यहां श्रीराम अभियान आज से शुरू होगा। सभी बाजारों में श्री राम गुणगान चौकी, श्री राम फेरी, श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हर बाजार में श्रीराम ध्वज लगाकर सजावट की जाएगी।
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के बाजार प्रभु राम की भक्ति में सराबोर होंगे। यहां श्रीराम अभियान आज से शुरू होगा। सभी बाजारों में श्री राम गुणगान चौकी, श्री राम फेरी, श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हर बाजार में श्रीराम ध्वज लगाकर सजावट की जाएगी।
नई दिल्ली। सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर सिविक सेंटर पर एक दिवसीय धरना दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने निगम आयुक्त और मेयर को हफ्ते भर का समय देते हुए कहा कि यदि इनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह 27 फरवरी से काम बंद कर हड़ताल करेंगे।
नई दिल्ली । इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सर्दी की मार झेल रहे लोगों को धूप भी नसीब नहीं हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को शीत दिवस (कोल्ड डे) दर्ज किया गया।
नई दिल्ली। राज निवास के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने विधानसभा द्वारा पारित दिल्ली माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित विधेयक का उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर के प्रावधानों पर केंद्रीय और राज्य विधानों के बीच एकरूपता सुनिश्चित करना है।
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के छतरपुर में कैट्स एंबुलेंस के ड्राइवर को गोली मार दी। गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया, उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नई दिल्ली । दक्षिण दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर मामूली बात पर तीन किशोर व दो युवकों ने गौरव उर्फ पागल उर्फ लंबू (22) नामक युवक की चाकू से 25 से ज्यादा ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट)। 'हम सब साथ साथ' और 'हिंदुस्तानी भाषा अकादमी' के सौजन्य से नये वर्ष के अवसर पर प्रतिभा प्रदर्शन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली । सोमालिया के तट से एक जहाज को हाइजैक कर लिया गया है। हाइजैक किए गए जहाज के क्रू सदस्यों में 15 भारतीय नागरिक शामिल हैं। भारतीय नौसेना स्थिति पर नजर रखे हुए है। खबर के अनुसार, हाइजैक किया गए जहाज का नाम एमवी लीला नॉरफोल्क है और इस पर लाइबेरिया का झंडा लगा है।
नई दिल्ली। राजधानी में हवा की गति कम होने के साथ ही फिर एक बार हवा दमघोंटू की ओर रुख कर रही है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह बुधवार के मुकाबले 36 अंक अधिक है। सुबह से ही हल्का कोहरा देखने को मिला।
नई दिल्ली। बस अड्डों पर 70 मिनट से अधिक बसें खड़ी करने पर डीटीसी और क्लस्टर बसों पर जुर्माना लगेगा। इसकी शुरुआत आनंद विहार बस अड्डे से होने जा रही है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (डीटीआइडीसी) अंतरराज्यीय बसों की तरह 70 मिनट से अधिक समय खड़ी होने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों पर जुर्माना लगाने की योजना बना रहा है।
नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को एमसीडी ने अनधिकृत कॉलोनियों व रूरल एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। एमसीडी ने एक ही दिन में 37 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान 19 प्रॉपर्टी सील भी की गई। भाटी, मांडी, बुराड़ी, जैतपुर, जामिया नगर, नांगलोई, गोविंदपुरी, वसंतकुंज, कमला नगर और मॉडल टाउन एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई की गई।
नई दिल्ली। अति सुरक्षित नई दिल्ली इलाके में स्थित इस्राइल दूतावास के पास बम विस्फोट के मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। दिल्ली पुलिस की जांच जामिया नगर में जामिया मिलिया इस्लामिया तक पहुंच गई है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी है।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।