नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में विश्वस्तरीय नई स्कूल इमारत का तोहफा दिया है। झिलमिल कॉलोनी में जीजीएसएसएस स्कूल में नवनिर्मित विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अकादमिक ब्लॉक का शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन किया। इस अवसर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति जारी है।