तेल अवीव । इस्राइल-हमास के बीच युद्ध विराम समझौते पर इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी को हमास के बंधकों को वापस करने का समझौता हो गया है। वह शुक्रवार को अपनी सुरक्षा कैबिनेट बुलाएंगे। इसके बाद सरकार समझौते को मंजूरी देगी।
वहीं इस्राइल में विपक्ष के नेता ने समझौते को लेकर पीएम नेतन्याहू का समर्थन किया है। जबकि इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के मंत्री ने समझौते को जल्दबाजी बताया। साथ ही कहा कि अगर समझौता स्वीकृत हो जाता है तो उनकी पार्टी सरकार का समर्थन नहीं करेगी।
इस्राइल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर सहमति बनी है। अब तक इस्राइल की ओर से फलस्तीन कैदियों को रिहाई पर बातचीत रुकी थी। इसे अब पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया है। इसके बाद समझौते को इस्राइल के मंत्रिमंडल की सहमति मिलनी है। इसे लेकर शनिवार को इस्राइल कैबिनेट की बैठक होगी। वहीं समझौते को लेकर विपक्ष के नेता यायर लैपिड ने एक्स पर कहा कि मैं बेंजामिन नेतन्याहू से कह रहा हूं कि डरने की जरूरत नहीं है। आपको समझौते को पूरा करने के लिए पूरा समर्थन मिलेगा। यह हमारे बीच अब तक हुई सारी असहमति से अधिक अहम है।
इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के मंत्री इटमार बेन ग्वीर ने युद्ध विराम समझौते की आलोचना की। उन्होंने इसे जल्दबाजी करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अगर यह समझौता जल्दबाजी में किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों हत्यारे आतंकियों की रिहाई, गाजा पट्टी में आतंकियों की वापसी, फिलाडेल्फिया से वापसी और लड़ाई की समाप्ति शामिल है।
यह समझौता युद्ध की सारी उपलब्धियों को खत्म कर देगा। उन्होंने लिखा कि यह समझौता बंधकों को रिहाई की ओर ले जाने के साथ उन बंधकों के भविष्य के साथ अन्याय है जो इसमें शामिल नहीं है। अभी हमने हमास को हराया नहीं है। हमारे अंदर खुद को बनाने की क्षमता है। अगर यह समझौता स्वीकृत हो जाता है तो उनकी पार्टी ओत्जमा येहुदित सरकार का हिस्सा नहीं होगी।
इस्राइली बंधकों और फलस्तीनी बंदियों की होगी रिहाई
समझौते के तहत हमास और उससे जुड़े संगठन सात अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमलों के बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेंगे। इसके बाद इस्राइल सैकड़ों फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। यह समझौता गाजा के लोगों के लिए एक साल से अधिक समय में पहली बार संघर्ष से राहत देगा और इस्राइल के हमलों के हमलों की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार होगा जब गाजा में युद्धविराम होगा। इस समझौते के तहत फलस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति मिलेगी और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाई जाएगी, जहां के निवासी लंबे समय से भुखमरी जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
अक्तूबर 2023 में हमास के हमलों के बाद शुरू हुआ युद्ध
हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किये, जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।