लंदन। ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। आम चुनाव के लिए 4 जुलाई को मतदान हुआ था। मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 650 सीटों में से 410 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है।
वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिल सकती हैं।
लेबर पार्टी 221 सीटों पर आगे, कंजर्वेटिव पार्टी को अभी तक महज 36 सीटों पर मिली जीत
कीर स्टारमर के नेतृत्व में लेबर पार्टी फिलहाल 221 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि ऋषि सुनक की पार्टी ने सिर्फ 36 सीटें जीती हैं। जीत सुनिश्चित करने के लिए, किसी पार्टी को 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में 326 सीटें जीतने की जरूरत है।
कीर स्टार्मर ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के करीब पहुंच चुके लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को वोटों की गिनती के बीच मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि देश के लोग परिवर्तन के लिए तैयार हैं और दिखावे की राजनीति को खत्म करने के लिए उन्होंने मतदान किया है। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीटों से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि 'चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा। मैं आपके लिए बोलूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपकी लड़ाई लड़ूंगा। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें।'
एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर 410 सीटें जीत सकती है, जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली मौजूदा कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 131 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। स्टार्मर ने मतगणना में शामिल सभी लोगों और अपने साथी उम्मीदवारों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि 'हमारे लोकतंत्र का दिल वेस्टमिंस्टर या व्हाइटहॉल में नहीं, बल्कि टाउन हॉल, सामुदायिक केंद्रों और वोट करने वाले लोगों के हाथों में धड़कता है।'