नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
चाहे 100 वर्षीय रतनी देवी हो या 38 वर्षीय उनका पोता विनोद दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही है मतदान करने की खुशी।
तस्वीर दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाड़ौदा कलां गांव की है।
दिल्ली पुलिस ने कहा, "सुबह करीब 11:50 बजे जाफराबाद के आर्यन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार के खिलाफ फर्जी मतदान का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।" दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का दौरा किया।
'वाल्मिकी समुदाय के लोग बाहर आएं और वोट डालकर भाजपा को जवाब दें'
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरी दिल्ली में वाल्मिकी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं अमित शाह और भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उन्हें वाल्मिकी समुदाय से क्या दुश्मनी है। मैं वाल्मिकी समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट की ताकत से इन गिरफ्तारियों का जवाब दें।'
'रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा'- आप सांसद राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ''रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं। लगभग आधे बूथों पर यह शिकायत आ रही हैं कि रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पोलिंग स्टेशन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी हमारे रिलीवर को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अगर रिलीवर अंदर नहीं गया और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आया तो कितनी वोटिंग हुई? क्या उस पर कोई फर्जी वोटिंग या किसी तरह का विवाद था? ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, ये सारी बातें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकतीं, इसलिए मैं पूरे प्रशासन से मांग करने आया हूं।'
राघव चड्ढा ने कहा, 'हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की है, हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने की अनुमति दी जाए। सभी के लिए एक समान अवसर होना चाहिए और जो मतदाता किसी भी पार्टी को वोट देना चाहता है, उसे उस पार्टी को वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए। अब अगर आखिरी दिन कोई हस्तक्षेप हुआ, कोई गुंडागर्दी हुई तो ये अच्छा नहीं है। हमने ये सारी बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली और डीएम, नई दिल्ली को भी लिखित रूप में दी हैं।''
जिला चुनाव कार्यालय उत्तरी दिल्ली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "सैनिक विहार में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक मतदाता को एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर करने की शिकायत के संदर्भ में शिकायत मिलने पर, फ्लाइंग स्क्वॉड (FST) को तुरंत उस स्थान पर भेजा गया। उस स्थान पर मौजूद राजनीतिक दलों के एजेंटों ने पुष्टि की कि सभी मतदाता मतदान केंद्र पर स्वयं वोट डाल रहे हैं और यह वीडियो पूरी तरह से झूठा है।"
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने परिवार के साथ मतदान किया। कैलाश गहलोत ने कहा, "मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि लोग इस बार जो बदलाव लाना चाहते हैं, उसमें सफल हों और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार विकसित दिल्ली के लिए वोट देंगे। मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता और सिद्धांतों से भटक गए हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना है।" दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग जारी है, जो शाम छह बजे तक होगी। बदरपुर वोटिंग सेंटर खाली है और तुगलकाबाद वोटिंग सेंटर में भीड़ है।
सेंट्रल दिल्ली- 29.74 %
पूर्वी दिल्ली- 33.66 %
नई दिल्ली- 29.89 %
उत्तर दिल्ली- 32.44 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-39.51 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 33.17 %
शाहदरा- 35.81 %
दक्षिण दिल्ली- 32.67 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 32.27 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 35.44 %
पश्चिमी दिल्ली- 30.87 %
01:34 PM, 05-Feb-2025
AAP ने भाजपा पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भाजपा जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही है। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। आप ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पैसे बांट रहा है।