मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एंटी क्रप्शन सहारनपुर की टीम ने भोपा थाने में तैनात दरोगा सुभाष चंद को साढ़े नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी दरोगा ने मुकदमे में चार्जशीट में धारा कम करने के नाम पर साढ़े नौ हजार रुपये वसूले थे। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।