मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एंटी क्रप्शन सहारनपुर की टीम ने भोपा थाने में तैनात दरोगा सुभाष चंद को साढ़े नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी दरोगा ने मुकदमे में चार्जशीट में धारा कम करने के नाम पर साढ़े नौ हजार रुपये वसूले थे। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानसठ थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी हिमांशु राठी ने बताया कि भोपा के गांव काजीखेड़ा निवासी उनके भांजे विनीत राठी के बेटे को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया था। आरोप है कि शिकायत करने पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज की, तब विनीत ने उनके दरवाजे में लात मार दी थी।
आरोप है कि दरोगा सुभाष चंद ने आरोपियों से मिलीभगत कर विनीत के खिलाफ धारा 307 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। फर्जी तरह से उसके पास तमंचा दर्शा दिया। फायर बिना ही गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर विनीत को जेल भी भेज दिया था। इसके बाद चार्जशीट में धारा कम करने के नाम पर दरोगा ने 50 हजार रुपये की मांग की। साढ़े नौ हजार में बात तय हो गई।
पीड़ित पक्ष ने एंटी क्रप्शन सहारनपुर की टीम से शिकायत की, मंगलवार को टीम भोपा पहुंची। एंटी क्रप्शन सहारनपुर के थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि वह और निरीक्षक जसपाल सिंह टीम के सदस्यों के साथ आए थे। हिमांशु को दरोगा ने भोपा नहर पुल पर साढ़े नौ हजार रुपये लेकर बुलाया था। उन्होंने रुपये पर रंग लगा कर हिमांशु को दिए। जैसे ही रुपये दरोगा को दिए गए, तभी टीम ने घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा को सिविल लाइन थाने में लाकर पूछताछ की गई।
इस बारे में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी दरोगा को सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है। सीओ व्योम बिंदल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक जसपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी दरोगा को बुधवार को मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।