हजियापुर । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली में पहुंचे एमएसली चौ. ऋषिपाल सिंह से एक नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली। इस पर एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने 500 मीटर मार्ग पर सड़क बनाने की घोषणा कर दी। गांव के लोगों ने एमएलसी को गदा देकर सम्मानित किया।