नई दिल्ली । 'राजधानी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर हुए बिहार के लाल मयंक यादव अब भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते दिखेंगे। 22 साल के इस तूफानी गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार और बाउंसर से कहर बरपाया था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने चार मैचों में सात विकेट झटके थे। मयंक ने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया था। वह हर गेंद 150+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक सकते हैं। हालांकि, आईपीएल के बाद वह चोटिल हो गए थे और अब उनकी वापसी होने जा रही है। मयंक अपनी रफ्तार का कहर बांग्लादेश के खिलाफ बरपाने को तैयार हैं। राष्ट्रीय टीम में चयन के साथ ही उन्होंने पिता प्रभु यादव के सपने को भी पूरा किया। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत छह अक्तूबर से होने जा रही है।
मयंक का जन्म जून 2002 में दिल्ली में हुआ था। हालांकि, उनके दिवंगत दादा हरिश्चंद्र यादव बिहार के सुपौल जिले के मरौना दक्षिण पंचायत के रतहो गांव के रहने वाले थे। मयंक के पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए थे, तब से मयंक भी वहीं रह रहे हैं, लेकिन वह गांव आते जाते रहे हैं। गांव के लोगों के अनुसार मयंक बहुत सीधे और सरल स्वभाव के हैं। उन्होंने दिल्ली में रहकर ही 12वीं की परीक्षा पास की है। वह दिल्ली के लिए ही घरेूल क्रिकेट भी खेलते हैं। मयंक के पिता प्रभु क्रिकेटर बनना चाहते थे, पैसे ना होने के कारण रोड पर खड़े होकर दूसरे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते थे। आज प्रभु यादव का बेटा भारत का सबसे बड़ा स्पीड स्टार बन चुका है। प्रभु जो न कर पाए, आज उनके बेटे ने कर दिखाया है। मयंक ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया था और क्रिकेट की दुनिया में तूफानी एंट्री ली थी। मयंक ने आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद यानी की 156.7 की स्पीड से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
प्रभु यादव ने अप्रैल में 'अमर उजाला' से बात करते हुए बताया था कि मयंक ने सात साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, 'इसके बाद मैंने उसे क्रिकेट एकेडमी में शामिल होने के लिए कहा और तब से इस सफर की शुरुआत हो गई। ये मेरा सपना था जिसे अब वो जी रहा है। मैं भी क्रिकेटर बनना चाहता था। मुझे याद है कि जब मैं सड़कों पर खड़े होकर मैच देखा करता था। ऐसे में उसने काफी ज्यादा मेहनत की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसे ही मेहनत करता जाएगा और टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा।'
वहीं मयंक यादव की मां ने कहा, 'हम बेहद खुश हैं कि वो अच्छा कर रहा है और लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं। वो एक टैलेंटेड क्रिकेटर है और लोगों को उसका और तगड़ा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वो दो साल पहले ही शाकाहारी बन गया था क्योंकि वो भगवान कृष्ण को बहुत ज्यादा मानता है।' मयंक ने आईपीएल 2024 में दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना उनका सपना है। हालांकि, मयंक को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। इसमें उनका प्रदर्शन उन्हें वनडे या टेस्ट टीम में जगह दिला सकता है। भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और मयंक की रफ्तार ऑस्ट्रेलिया में कारगर साबित हो सकती है।
लखनऊ ने 2022 की मेगा नीलामी में खरीदा था
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले मयंक यादव को लखनऊ सुपराजाएंट्स ने 2022 सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा था। हालांकि, उस सीजन (2023) वह लखनऊ के लिए एक मैच भी नहीं खेल सके थे। 2024 में मयंक ने वापसी की और तहलका मचा दिया। खास बात यह है कि मयंक भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ काम कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में मोर्कल लखनऊ के गेंदबाजी कोच रहे थे और मयंक उनकी देखरेख में ही घातक बने थे।
घरेलू सीजन में किया था प्रभावशाली प्रदर्शन
मयंक ने साल 2023 में हुए कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था और छह मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था। इसके अलावा मयंक ने बल्ले से भी 66 रनों का योगदान दिया था। उन्होंने फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। मयंक ने टूर्नामेंट के चार मैचों में पांच विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.5 से भी कम की रही।
इसके अलावा मयंक ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए। 2023 देवधर ट्रॉफी में मयंक ने नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे। मयंक ने अब तक सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला है। मयंक ने लिस्ट-ए में 17 और टी20 के 10 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। लिस्ट-ए में मयंक के नाम 34 विकट दर्ज हैं और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.35 की रही है। वहीं, 10 टी20 में उनके नाम 19 विकेट हैं और उनका इकोनॉमी रेट 6.60 का रहा है।