जयपुर । स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह, भारत की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक जिन्होंने अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अब भारत के 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट के 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। यह कदम भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिए एक बड़ी सफलता है।
हाल ही में जोधपुर में 'तरंग शक्ति' नामक एक अभ्यास हुआ, जिसमें मोहना सिंह ने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों के साथ उड़ान भरी। इस दौरान उन्होंने सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को तेजस जेट में उड़ान भरने से पहले सभी जरूरी निर्देश दिए और उनकी मदद की।
बता दें कि मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स के समूह का हिस्सा थीं। अब मोहना एलसीए तेजस जेट उड़ा रही हैं, जबकि उनकी साथी Su-30 MKI लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। यह अभ्यास भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।