आगरा। आगरा के सिंधी मार्केट में दोपहर बाद कपड़ों की दुकानों में लगी आग के कारण तीन घंटे तक काला धुआं इससे सटे एसएन मेडिकल कॉलेज पर छाया रहा। मेडिकल कॉलेज की दीवार सिंधी मार्केट से सटी है। फव्वारा साइड गेट के पास नई सर्जरी बिल्डिंग और सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के 400 से ज्यादा मरीजों की धुएं के कारण सांसें फूल गईं।
काले धुएं के गुबार से मेडिकल कॉलेज में आए मरीज और उनके तीमारदार परेशान हो उठे।
धुएं के कारण अस्पताल में सभी गेट और खिड़कियाें को बंद कराया। अस्पताल के आईसीयू से लेकर वार्डों तक में मरीजों की सांसें फूल गईं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक आग और धुएं पर लगातार निगाह रखी गई। किसी भी मरीज को शिफ्ट करने की नौबत नहीं आई।
बड़े-बड़े शोरूम, अग्निशामक यंत्र नहीं
सिंधी मार्केट में कपड़े के बड़े बड़े शोरूम हैं, जिनमें लकड़ी से डिजाइन कराया गया है और जबरदस्त लाइटिंग के साथ एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। कपड़ों के शोरूम में जब आग पकड़ी तो दुकानों पर अनिवार्य अग्निशामक यंत्र भी नहीं थे। दुकानों में आग लगने पर व्यापारी और कर्मचारी सामान निकालने में लग गए। अग्निशामक यंत्र होते तो तत्काल आग को बुझाया जा सकता था।