नई दिल्ली । ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले की टिकटों की कीमतें जहां 10 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं, वहीं दूसरी ओर होटलों का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। नवी मुंबई में जनवरी में होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए होटलों का किराया 1.60 लाख रुपये तक चला गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 10,000 से 25,000 रुपये के बीच होता है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के पास और नवी मुंबई में होटल पहले से ही कॉन्सर्ट की तारीखों के लिए बुक हो गए हैं। इनका एक दिन का किराया 1.60 लाख रुपये तक है। 18-19 जनवरी के सप्ताहांत के लिए मेकमाईट्रिप पर होटलों का किराया सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर डीवाई पाटिल स्टेडियम के पास कोर्टयार्ड बाई मैरियट के सारे रूम पहले से ही बुक हो गए हैं। इसके एग्जिक्युटिव अपार्टमेंट में किराया 1.60 लाख रुपये है।
नवी मुंबई में कॉन्सर्ट स्थल से सिर्फ 3.1 किमी दूर मैरियट होटल में प्रति रात का किराया 1,20,750 रुपये है। इसके बाद 22,000 रुपये का टैक्स है। द पार्क का इसी समय का किराया 93,930 रुपये और 25,250 रुपये टैक्स है। स्टेडियम से 12 किलोमीटर दूर रिगेंजा बाई तुंगा होटल में 18 से 21 जनवरी के बीच एक रात का किराया 76,999 रुपये है। यहां पर केवल सीमित रूम ही बाकी हैं।
बजट होटलों में भी रूम नहीं
बजट होटलों में अहम आइबिस में भी रूम नहीं हैं। जांच करने पर पता चला कि सारे रूम बुक हो गए हैं। नवी मुंबई के अलावा मुंबई में भी सारे होटलों के किराये इस दौरान बढ़ गए हैं। जुहू के जेडब्ल्यू मैरिएट का किराया 1.04 लाख रुपये है। लोअर परेल में सेंट रेजिस का किराया 74,970 रुपये है। पवई में वेस्टिन का किराया 50,000 के पार है।
करण जौहर को भी नहीं मिला टिकट
कोल्डप्ले का आयोजन 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। 22 सितंबर को जनवरी में होने वाले कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू हुई थी और चंद मिनटों में ही सभी बिक गए। बुकिंग के दौरान बुक माई शो एप पर 24 लाख यूजर्स का ट्रैफिक था। फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि प्रिविलेज्ड होने के बावजूद वो टिकट बुक करने से चूक गए हैं।