वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) अहम बैठक हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हमने आपको बहुत याद किया।'
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हुए दिखे। दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इस दौरान एक और यादगार वाकया भी देखने को मिला। एक वक्त ऐसा आया, जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस में कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, तब ट्रंप ने उनके लिए सम्मानपूर्वक कुर्सी पीछे खींची। इसके अलावा ट्रंप तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे, जब पीएम मोदी ने एक किताब पर अपने अनुभव साझा नहीं कर दिए।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं इस बात की सराहना करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की जब भी बात आती है तब 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' हर किसी को याद आता है। हर किसी को उसी से प्रेरणा मिलती है। वैसे ही भारत में विकसित भारत 2047 जब भारत के आजादी के 100 साल होंगे तब तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प को आज नई गति मिल रही है। अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत विशाल लोकतंत्र है, इसलिए हम दोनों का मिलने का मतलब 1+1 = 2 नहीं बल्कि 1 और 1= 11 होता है ये ताकत विश्व के कल्याण में काम आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मकसद MAGA यानी 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' है। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानि 'MIGA' है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस 'MIGA', तब बन जाता है- 'मेगा' पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है।