हापुड़ । हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में देर रात पति ने पत्नी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अनवरपुर निवासी महेश मजदूरी करता है। बताया जाता है कि वह शराब पीने का आदी है। इसको लेकर घर में विवाद रहता था।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात को महेश शराब पीकर आया और इसी बात को लेकर उसकी पत्नी शीतल (35) से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। इस घटना से परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतका का एक सात माह का पुत्र देव है। जो अपनी बुआ के पास गांव सिरोधन में रहता है।
शीतल बुलंदशहर जनपद थाना क्षेत्र के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर की रहने वाली थी और करीब 12 साल पहले उसका विवाह हुआ था। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।