नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था।
दिल्ली स्थित स्वरूप नगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले महिला मित्र की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का महिला के साथ अवैध संबंध था। उसे शक था कि महिला के कुछ अन्य युवकों के साथ संबंध हैं। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई थी।
मकान मालकिन ने दी थी सूचना
आरोपी की पहचान स्वरूप नगर निवासी सुरजीत के रूप में हुई है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि 1 फरवरी को स्वरूप नगर कुशक रोड में रहने वाली महिला ओमवती ने अपने किराए के मकान में एक महिला की हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ओमवती ने बताया कि उसका किराएदार किशनपाल अपने परिवार और दो छोटे भाइयों के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था। किशनपाल ने बताया कि उसका भाई सुरजीत ने कमरे में अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी है। पुलिस इमारत की दूसरी मंजिल पर पहुंची। जहां एक बिस्तर पर महिला का शव पड़ा था। उसकी पहचान भलस्वा डेयरी निवासी फातिमा के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य हासिल करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पैसे और फोन बेचने के लिए किए कई कॉल
जांच में पता चला कि सुरजीत मूलत: गांव कामी, बदायूं यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कीं। एक टीम ने उसके गांव और रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी। वहीं दूसरी टीम ने सीसीटीवी कैमरे के अलावा उसके फोन की जांच की। आरोपी के वारदात के बाद कई लोगों से फोन पर बात की। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। ज्यादातर लोगों ने बताया कि वह पैसे लेने के लिए फोन बेचने के लिए संपर्क किया था। घटना के बाद से आरोपी का फोन बंद था।
ऐसे आया पकड़ में सुरजीत
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था। पुलिस लगातार उस पर निगरानी रखी। 5 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि वह किसी से पैसा लेने के लिए लाल क्वार्टर मेन बुराड़ी रोड स्वरूप नगर आ रहा है। जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
महिला मित्र से तीन साल से दोस्ती थी
पूछताछ में सुरजीत ने बताया कि वह अविवाहित है और ब्लू गार्ड नामक फैक्टरी में काम करता था। उसका शादीशुदा महिला फातिमा से तीन साल से दोस्ती थी। उनके बीच अवैध संबंध थे। एक फरवरी को फातिमा आरोपी से मिलने के लिए उसके किराए के मकान में आई थी। उन्होंने पूरा दिन कमरे में बिताया। शाम को आरोपी ने महिला से उसके अन्य पुरुषों के साथ संबंधों के बारे में पूछा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। वारदात के बाद वह कमरे को बाहर से बंद करके भाग गया। उसने बड़े भाई को फोन करके सारी बात बताई और बच्चों के साथ घर से निकल जाने की सलाह दी। उसने अपना फोन बंद कर दिया और अपने कई परिचित लोगों से पैसे लेने के लिए और फोन बेचने के लिए संपर्क किया। आरोपी ने बताया कि वह स्वरूप नगर में अपना मोबाइल फोन बेच दिया और दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां से वह जनरल टिकट लेकर मुंबई पहुंच गया। वहां पैसे खत्म होने के बाद वह दोबारा एक दोस्त से पैसे लेने के लिए दिल्ली आया था। उसके पास से पुलिस ने दिल्ली मुंबई वापसी टिकट भी बरामद किए हैं।