मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 16 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, जिससे इसका खुलासा हुआ।
22 वर्षीय आरोपी और लड़की नालासोपारा इलाके के ही निवासी हैं, दोनों एक-दूसरे को जानते थे।
अचोले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले महीने की शुरुआत में लड़की के घर गया था, जब वह अकेली थी और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान लड़की छह सप्ताह की गर्भवती पाई गई। अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
ठाणे में आग लगने से दुकान जलकर खाक
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑटोमोबाइल के कलपुर्जों की दुकान में आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मामले में भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) की अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका पर मौजूद दुकान में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगी, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद बीएनएमसी के पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार रात दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और प्रशीतन अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।