दांबुला । पाकिस्तान ने रविवार को महिला एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। ग्रुप ए की अंक तालिका टीम दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
उनका नेट रनरेट +0.409 का है। वहीं, नेपाल दो अंक और -0.819 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत इस लिस्ट में शीर्ष पर है।
पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत
रणगिरि दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नेपाल ने 20 ओवर में छह विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने गुल फिरोज और मुनीबा अली की 105 रनों की तूफानी साझेदारी की बदौलत यह मुकाबला 49 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है।
नेपाल का फ्लॉप प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। उन्हें पहला झटका फातिमा सना ने चार रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने समझना खड़का को नाशरा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार बना सकीं जबकि यूएई के खिलाफ पिछले मैच में समझना ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, इस मुकाबले में वह अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई। नेपाल के लिए इस मैच में सीता ने 26, कबिता ने 13, इंदु ने शून्य, रूबीना ने आठ, पूजा ने 25, कबिता जोशी ने 31* और बिंदू ने शून्य* रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल ने दो और फातिमा सना ने एक विकेट चटकाया।
फिरोजा-मुनीबा के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की विशाल साझेदारी हुई। फिरोजा ने 35 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, मुनीबा ने आठ चौकों की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा तुबा हसन एक रन बनाकर नाबाद रहीं। नेपाल के लिए कबिता जोशी ने एक विकेट चटकाया।