गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक घर से दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले। घटना संबंधी सूचना मिलने के बाद थाना कलानौर की पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बाद बच्चों के माता-पिता घर से गायब हैं। बताया जा रहा है कि पिता अपने दोनों बच्चों की हत्या कर फरार हो गया है।
पड़ोसी अजमेर सिंह ने बताया कि हरपाल का अपनी पत्नी के साथ घरेलू कलह चल रहा था। तीन दिन पहले ही महिला बच्चों को छोड़कर चली गई थी। जबकि बच्चे अपने पिता के साथ रह रहे थे। सुबह उठे तो देखा कि घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मेले में चले गए थे।
इनके पास हरपाल दर्जी का काम करता था, वह उसके घर आए तो उन्होंने बच्चों के शव को देखा। इसके बाद थाना कलानौर पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि हरपाल ने अपने बेटे-बेटी की हत्या कर फरार हो गया है। इस संबंधी गहनता से जांच की जा रही है।