प्रयागराज। माघी पूर्णिमा पर महास्नान जारी है। प्रयागराज में घाटों पर करोड़ों श्रद्धालु हैं। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई है। सीएम मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं'
प्रयागराज में महाकुंभ के एक तीर्थयात्री ने कहा, "मैं आज माघ पूर्णिमा पर स्नान करने की योजना बनाकर दिल्ली से यहां आया हूं। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।
पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु ने कही ये बात
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के बाद महाकुंभ में शामिल हुए एक श्रद्धालु ने कहा, "मैंने आज तड़के तीन बजे स्नान किया। अब हम लौट रहे हैं। मौनी अमावस्या के मुकाबले आज भीड़ कम है। यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं।"
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा'
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम के जल में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है।
श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
प्रयागराज में आध्यात्मिकता और संस्कृति के मिलन महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
त्रिवेणी संगम पर उमड़ रहे श्रद्धालु
प्रयागराज महाकुंभ में माघपूर्णी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
महापर्व पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान
माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में स्नान जारी है। बताया जा रहा है कि माघी पर 73 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। कल शाम से शुरू हुई माघी पूर्णिमा आज शाम तक रहने वाली है।
46 करोड़ पार
महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो अनुमान जताया था, श्रद्धालुओं की संख्या वह रेखा पार कर चुकी है। सरकार को इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
व्यवस्थाएं चुस्त
प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है। श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।
सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं, सुबह से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महास्नान जारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापुर्व की शुभकामनाएं दी हैं। खबर है कि सीएम योगी सवेरे चार बजे से आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।