नोएडा । सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में कुत्ते घुमाने को लेकर हुए विवाद में दो युवतियों ने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो शुक्रवार सुबह वायरल हो गया। बुजुर्ग ने आरोपी युवतियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है। युवतियों ने भी बुजुर्ग से माफी मांग ली।
करीब 45 सेकेंड के वीडियो में रात के वक्त दो युवतियां कुत्ते को घुमा रही हैं। सोसाइटी में खुले में कुत्ते को घुमाने का जब बुजुर्ग दंपती ने विरोध किया, तो युवतियां बहस करने लगीं। युवतियों ने बुजुर्ग से अभद्रता करते हुए हाथापाई करनी शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती कुत्ते को पकडक़र बुजुर्ग जोड़े से बदतमीजी कर रही है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सोसाइटी के कुछ लोग बुजुर्ग को लेकर सेक्टर-113 थाने पहुंच गए। हालांकि यहां दोनों पक्षों के बीच जब बातचीत हुई तो युवतियों ने अपनी गलती मान ली।