जम्मू । कटड़ा में रोपवे के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है, जहां सुबह से ही नगर कटड़ा के व्यापार पूरी तरह से बंद रहा। प्रदर्शनकारी शालीमार पार्क पर जुटे थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान, जब प्रदर्शनकारी कटड़ा के बाजार में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे, तो उन्हें कटड़ा पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।
पूर्व मंत्री और विधायक अजय नंदा ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। वहीं पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने बातचीत करते हुए बताया कि 72 घंटे की बैंड हड़ताल को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कटड़ा पुलिस से सवाल किया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के कारणों का जवाब दिया जाए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारी रोपवे के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर उग्र थे और इसे पूरी तरह से निलंबित करने की मांग कर रहे थे। कटड़ा में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।