कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। दुनिया भर के सितारे 14 से लेकर 25 मई 2024 तक फ़्रांस में एकत्रित होकर सिनेमा का जश्न मनाएंगे। आइए आज हम आपको कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के आगाज के बारे में बताते हैं। आखिर इस समारोह में कौन से सितारे हुए और किनकी अनुपस्थिति ने दर्शकों को निराश किया।
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के आगाज से पहले फ़्रांस के आसमान में काले बादल घिरे हुए थे। मौसम का मिजाज बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा था। ऐसे में हॉलीवुड स्टार मेरिल स्ट्रीप का आगमन रेड कारपेट पर होता है और क्या शानदार आगमन था। मेरिल स्ट्रीप सफेद गाउन और अपने स्टाइलिश चश्मे में बला की हसीन दिख रही थी।
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का पहला दिन मेरिल स्ट्रिप के नाम रहा। उन्हें प्रतिष्ठित पाल्मे डी'ओ की ट्रॉफी भेंट में दी गई। इस सम्मान को पाकर मेरिल काफी खुश नजर आईं। उन्होंने अपनी मां को याद किया और जब वे सम्मानित की जा रही थी तब दो मिनट तक लोग उनके सम्मान में खड़े रहे।
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन ग्रेटा गेरविग, एब्रू सीलोन, लिली ग्लैडस्टोन, ईवा ग्रीन, नादीन लाबाकी, जुआन एंटोनियो बायोना, पियरफ्रांसेस्को फेविनो और उमर साय जैसे सितारों की मौजूदगी दर्ज की गई।
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ के दौरान मशहूर गायिका केमिली कॉटिन ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा रेड कारपेट पर एक कुत्ते की मौजूदगी दर्ज की गई और उस कुत्ते का नाम 'मेस्सी' है। सोशल मीडिया पर मेस्सी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।