दिल्ली । आज कंस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में आगामी दिल्ली असेंबली चुनावों के मद्देनजर जनता पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली डेमोक्रेटिक एलायंस की घोषणा की गई जहाँ दो अन्य सहयोगी राजनीतिक दल भी हमारे DDA दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायन्स के भागीदार है जनहित दल और दिल्ली जनता पार्टी।
जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने अपने सहयोगी दलों के नेताओं अंशुमन जोशी और संजय जोशी के साथ इस अलायन्स की घोषणा की।