उन्नाव । उन्नाव प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर महिला के प्रेमी ने युवक (पति) की ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मृतक आगरा के थाना सिकंदरा के देवपुरा गांव का रहने वाला था। वह यहां जूता फैक्टरी में काम करता था। मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा जिले के थाना सिकंदरा के देवपुरा निवासी विष्णु राठौर (25) पुत्र मोहर सिंह अकरमपुर में कुंदन रोड स्थित जूता फैक्टरी में काम करता था। फैक्टरी के पास ही किराए के कमरे में रहता था। इसी फैक्टरी में उसका बड़ा भाई शशिकपूर राठौर भी काम करता है।
भाई शशिकपूर ने पुलिस को बताया कि गांव में उसके पड़ोसी दीपक जाटव से विष्णु की पत्नी का करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की दोपहर दीपक भाई की पत्नी को अपने साथ गांव ले जाने के लिए आया था। वह भी उसके साथ गांव जाना चाहती थी, लेकिन भाई विष्णु ने उसे नहीं जाने दिया।
मंदिर के पीछे ठेके पर दोनों ने शराब पी
रात करीब नौ बजे दीपक ने विष्णु से उसे बाईपास तक छोड़ने के लिए कहा। दोनों साथ निकले और घर से करीब विश्वेश्वर मंदिर के पीछे स्थित ठेके पर दोनों ने शराब पी। रात करीब 11 बजे दीपक कमरे पर लौट आया, लेकिन भाई घर नहीं लौटा। बड़े भाई के पूछने पर बताया कि वह कहीं नशे में पड़ा होगा।
चाय की गुमटी के पीछे शव पड़ा मिला
सोमवार सुबह मंदिर के पास चाय की गुमटी के पीछे शव पड़ा होने की सूचना मिली। भाई का शव देख वह बिलख पड़ा। सूचना पर एएसपी अखिलेश सिंह, कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव के पास ही खून से सनी ईंट भी मिल गई।
पत्नी व हत्यारोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक और उसकी पत्नी व हत्यारोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर आठ गहरी चोटें मिली हैं।
भाई बोला- काजल और दीपक के बीच थी नजदीकी
मृतक के भाई के अनुसार उसके छोटे भाई विष्णु की पत्नी काजल और दीपक के बीच करीब तीन साल से नजदीकी थी। करीब छह महीने पहले दोनों 15 दिन के लिए घर से भागे भी थे। दोनों के परिजनों के समझाने पर दोनों लौटे थे। विष्णु अपनी पत्नी काजल को बीस दिन पहले, गांव से यहां उन्नाव लेकर आया था। जबकि बेटे को अपनी मां (बच्चे की दादी) शीला के पास छोड़ आया था।
मृतक की पत्नी पर भी शक की सुई, तफ्तीश जारी
फैक्टरी श्रमिक की हत्या में पुलिस के शक की सुई उसकी (मृतक की) पत्नी पर भी है। पुलिस उससे पूछताछ और जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं दोनों ने मिलकर हत्या करने की साजिश तो नहीं रची है। पति की हत्या की योजना की जानकारी काजल को थी या नहीं। पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी कोतवाली में पूछताछ की है।
हत्या करने के बाद मृतक की पत्नी के साथ खाया खाना
विष्णु राठौर की हत्या करने के बाद आरोपी दीपक ने उसकी पत्नी काजल को दोनों के बीच मारपीट की जानकारी दी थी। इसके बाद भी पत्नी ने कोई विरोध या नाराजगी जाहिर नहीं की, बल्कि दोनों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद हत्यारोपी दीपक कमरे में रुकने के बजाए काजल से कंबल देकर विश्वेश्वर मंदिर परिसर में सो गया।
मृतक छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का था
मृतक विष्णु राठौर छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। इसमें सबसे बड़ा भाई शशिकपूर, फिर सुनीता और तीसरे नंबर पर मृतक था। उसकी मौत से भाई बहनों के साथ मां और अन्य परिजन बेहाल हैं। पिता की मौत के बाद यही दोनों भाई परिवार का सहारा थे।
ब्लेड से वार करने पर किया ईंट से हमला
हत्यारोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद विष्णु से उसकी मारपीट हुई थी। आरोप है कि विष्णु ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार किया थी। इस हमले में वह बच गया। इसके बाद उसने पास में पड़ी ईंट उठाकर ईंट हमला कर हत्या कर दी।