दक्षिण भारतीय अभिनेता जीवा बुधवार को एक कार हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में उस वक्त हुआ, जब जीवा अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ कार से जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी लग्जरी कार की बैरिकेड से टक्कर हुई, जिससे कार का बंपर बुरी तरह से टूट गया और दोनों पति-पत्नी को हल्की चोट भी लगी।
लोग करने लगे टीका-टिप्पणी, जीवा हुए नाराज
इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वे अपने-अपने फोन में घटना को रिकॉर्ड करने लगे। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभालते हुए कार को पुलिस थाने में भेजा और मामले की पड़ताल शुरू की। इस घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें जीवा लोगों की टीका-टिप्पणियों पर गुस्सा से प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। बता दें कि हादसे के कुछ देर बाद जीवा अपनी पत्नी के साथ दूसरी कार से रवाना हो गए थे।
83 में कृष्णमाचारी श्रीकांत का रोल कर चुके हैं जीवा
जीवा मुख्य तौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का रोल अदा किया था। जीवा ने शिव मनसुला शक्ति, नानबन, कतरधु तमीज, नीथाने एन पोनवसंथम, कलाकलाप्पु 2, मुगामुडी और एंड्रेंड्रम पुन्नागई समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2003 में 'आसाई आसैयाई' फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।