नई दिल्ली। दिल्ली रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की है। बता दें कि, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की भारत यात्रा के करीब दो महीने बाद शीर्ष भूटानी सैन्य कमांडर की यात्रा हो रही है।
लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग की अन्य भारतीय अधिकारियों के साथ डोकलाम पठार की समग्र स्थिति पर बातचीत हो सकती है।
दिल्ली में रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ मुलाकात और बातचीत की, जिसमें भारत-भूटान रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं इस मुलाकात के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान चर्चा में दोनों पड़ोसी देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और दोस्ती के मजबूत बंधन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग ने शनिवार को भारत की अपनी छह दिवसीय यात्रा शुरू की। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है।
डोकलाम पठार पर भारत ने भूटान के दावे का किया समर्थन
2017 में डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर भारतीय और चीनी सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने रहीं, जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क का विस्तार करने की कोशिश की, जिस पर भूटान ने अपना दावा किया था। डोकलाम पठार में भारत-चीन गतिरोध ने दोनों पड़ोसियों के बीच बड़े संघर्ष की आशंकाओं को भी जन्म दिया है। भूटान ने कहा था कि यह क्षेत्र उसका है और भारत ने भूटान के दावे का समर्थन किया है।
'मित्र देशों के बीच रणनीतिक संबंध और प्रगाढ़ होंगे'
पिछले कुछ वर्षों में, भूटान और चीन अपने बढ़ते सीमा विवाद के शीघ्र समाधान की ओर देख रहे थे। शनिवार को एक बयान में कहा गया, 'लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग की यह यात्रा दोनों सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है। इस यात्रा से दोनों मित्र देशों के बीच रणनीतिक संबंध और प्रगाढ़ होंगे और आपसी हितों के मामलों में उनका सहयोग बढ़ेगा।'
साउथ ब्लॉक में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग को सोमवार को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने हाथ मिलाए। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग छह फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।