मुंबई। मुंबई घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक सोमवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ खुले। बाजार में तेजी का कारण वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में तेजी रही।
सुबह 9:26 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 579.88 अंक बढ़कर 77,485.39 अंक पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 160.85 अंक बढ़कर 23,511.25 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर