चेन्नई । भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने एक वक्त 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके।
इस टेस्ट में विराट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतर सके।
तीनों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया। विराट एकबार फिर वही अपने पुराने तरीके से आउट हुए। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विराट विकेट के पीछे कैच दे बैठे। वह पहले भी इस तरीके से कई बार आउट हो चुके हैं। विराट आठ महीने बाद टेस्ट खेल रहे थे, लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही।
विराट ने इस मैच से पहले जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में टेस्ट खेला था। वह जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। विराट के आउट होने पर रोहित भी काफी निराश दिखे थे। विराट के ड्रेसिंग रूम लौटने वक्त रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारत ने पहले सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। 34 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला।
बेटे के जन्म के कारण इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए कोहली को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 10 टेस्ट में भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक के रूप में माना जा रहा है। वह एक हफ्ते पहले टेस्ट भारतीय शिविर से जुड़े थे और नेट्स सत्र के दौरान अच्छी लय में दिख रहे थे। हालांकि, बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले सत्र में अपना दबदबा बनाया।
भारतीय टीम शुरू से ही परेशानी में दिख रही थी। महमूद और तस्कीन अहमद गेंद को स्विंग करा रहे थे और सलामी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। टीम इंडिया ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों को जल्दी खो दिया। कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हो गए। कवर ड्राइव का प्रयास करते हुए गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई। 42 वर्षों में यह पहली बार था जब किसी टीम ने चेन्नई में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। हालांकि, बांग्लादेशी कप्तान शांतो के लिए यह निर्णय सही नजर आ रहा है।