दरभंगा । दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र से तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी देवर के साथ फरार हो गई है। इस मामले को लेकर महिला के पति ने आरोपी युवक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि महिला ने अपने तीनो बच्चों कर साथ अपने गहने जेवर और घर में रखे दस हजार रुपये नगद भी साथ लेकर अपने ममेरे देवर अनुज कुमार के साथ फरार हो गई।
नगर थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की तलाश की जा रही है।
दस हजार रुपये भी साथ लेकर फरार हो गई
पीड़ित पति ने बताया कि 21 जून को लगभग तीन बजे उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन, शाम तक वह अपने मायके नहीं पहुंची तो हमने खोजबीन करना शुरू किया। इसके बाद जानकारी मिली कि वह तो बच्चों संग अपने प्रेमी देवर के साथ फरार हो गई है और घर से उसने गहने जेवर के साथ दस हजार रुपये भी साथ लेकर फरार हो गई है।
अपने तीनो बच्चों को लेकर फरार हो गई है
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ नहीं बल्कि उसके ममेरे भाई अनुज कुमार के साथ ही अपने तीनो बच्चों को लेकर फरार हो गई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी देवर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका वह कई बार विरोध कर चुका था इसको लेकर कई बार आपस मे पंचायत भी गई थी लेकिन वह नही माना और मेरी पत्नी को तीनों बच्चों के साथ लेकर फरार हो गया है। इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला व बच्चों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। महिला की बरामदगी के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।