नई दिल्ली । केशवपुरम के लॉरेंस रोड स्थित गोदाम से 50 लाख की कीमत के काजू लादकर एक ट्रक चालक फरार हो गया। खाली ट्रक गोदाम के कुछ दूरी पर मिला। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने चालक की तलाश शुरु की और करीब 12 घंटे के बाद उसे एक साथी के साथ सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुलासा किया है कि गोदाम से काजू लादने के बाद रास्ते में उसे दूसरे वाहन पर लाद दिए थे।
आरोपी सामान को बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर काजू की पूरी खेप बरामद कर ली है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान फैजान और उसके साथी की पहचान शब्बीर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक कारोबारी ने केशवपुरम थाने में ट्रक चालक फैजान के खिलाफ 50 लाख के काजू चोरी करने की शिकायत दी।
मालिक ने बताया कि उसने रविवार को फैजान को लॉरेंस रोड स्थित एक गोदाम से छह टन काजू लादकर बदरपुर के एक गोदाम में पहुंचाने के लिए कहा था। काफी देर तक गंतव्य तक चालक नहीं पहुंचा तो मालिक ने उसे फोन लगाया। उसका फोन बंद था। इसके बाद मालिक ने जीपीएस लगे होने की वजह से ट्रक की तलाश शुरू की। ट्रक आदर्श नगर इलाके में लावारिस हालत में मिला। जांच करने पर पता चला की ट्रक खाली है। शिकायत पर केशवपुरम थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में चालक की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की।