नई दिल्ली । नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वाले सावधान हो जाए। इस बार यातायात पुलिस 350 विशेष बाइक सड़कों पर उतार रही है। इन पर दो-दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बाइक सवार पुलिसकर्मी गश्त करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक ढंग व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को तुरंत पकड़ लेंगे।