नई दिल्ली । राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर, 2024 को 07.41 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी होगी। इस दौड में लगभग 7700 प्रतिभागियों के शामिल होे की उम्मीद है।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर, 2024 को 07.41 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी होगी। इस दौड में लगभग 7700 प्रतिभागियों के शामिल होे की उम्मीद है।
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण झेलने को मजबूर हैं। देश के पांच शहरों की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब श्रेणी में रही और इनमें से चार शहर दिल्ली-एनसीआर में हैं। देश में सबसे खराब हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया।
नई दिल्ली । पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की सहयोगी लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को शनिवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें राजौरी गार्डन स्थितबर्गर किंग रेस्तरां में हुई अमन जून की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अन्नू को दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत नेपाल सीमा से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रही थी।
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायपालिका की उच्च और निचली अदालतों के256 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है। उच्च न्यायालय ने सत्र और जिला अदालतों के 23 न्यायाधीशों और 233 मजिस्ट्रेट अदालतों से 233 न्यायाधीशों का तबादला किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने तत्काल प्रभाव से तबादलों की सूची जारी की है।
नई दिल्ली । पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के चलते शनिवार को मध्य दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम के पास यातायात प्रभावित रहा। गायक के हजारों प्रशंसक उनके संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
नई दिल्ली । दक्षिण पूर्व दिल्ली इलाके के जामिया नगर में जेईई की परीक्षा पास नहीं कर पाने पर 17 वर्षीय छात्रा ने सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्रा ने पढ़ाई के दबाव और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है।
नई दिल्ली । केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने दिल्ली में 1,285 करोड़ रुपये के आईफोन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तार दुबई व हवाला लिंक से जुड़ रहे हैं। आरोपियों ने आईफोन और अन्य महंगे सामान दुबई समेत कई अन्य देशों से तस्करी के जरिये मंगवाया और बिना जीएसटी के बेच दिए।
नई दिल्ली। दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में मंगलवार को एक महिला ने सहमति संबंध में रहने वाले युवक की पेचकस और हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। आठ घंटे तक शव को ठिकाने लगाने में सफल नहीं होने पर आरोपी महिला ने थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
नई दिल्ली। दिवाली से पहले ही राजधानी स्मॉग की चादर में लिपट गई है। इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है और मंगलवार की तुलना में 37 सूचकांक अधिक है।
नई दिल्ली । एम्स ट्रामा सेंटर में सर्जरी के लिए बेड न होने पर अब रेफर होने वाले मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। बृहस्पतिवार को एम्स ट्रामा सेंटर में निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने नवनिर्मित पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का उद्घाटन किया। अब यहां इनकी संख्या 11 हो गई है। इनकी मदद से बेड जल्द खाली होंगे और दूसरे मरीजों को सर्जरी करवाने का मौका मिलेगा।
नई दिल्ली । यमुना में बढ़ता प्रदूषण का स्तर कैंसर को न्यौता दे सकता है। पिछले 30 सालों से चल रहे यमुना के पानी पर अध्ययन में काफी चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि लंबे समय तक नदी के पानी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपभोग या इनके संपर्क में रहने वाले कई तरह के कैंसर के रोगी हो सकते हैं।
नई दिल्ली । उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक्सपायर हो चुके खाद्य उत्पादों की बिक्री पर चिंता व्यक्त की। जिन्हें नई समाप्ति तिथियों के साथ पुनः पैकेजिंग और पुनः ब्रांडिंग के बाद बाजारों में लाया जाता है। अदालत ने कहा कि लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने कहा कि किसी को भी एक्सपायर हो चुकी वस्तुएं बेचने की इजाजत नहीं दी जा सकती और यह व्यवसाय नहीं हो सकता।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।