नई दिल्ली । पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की सहयोगी लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को शनिवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें राजौरी गार्डन स्थितबर्गर किंग रेस्तरां में हुई अमन जून की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अन्नू को दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत नेपाल सीमा से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रही थी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट पद्मा लाडोल ने न्यायिक हिरासत के आवेदन पर विचार करने के बाद अन्नू को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया था।
इसके बाद अन्नू को हिरासत में लेकर कोर्ट परिसर में पूछताछ की गई। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में अमन जून की हत्या की जांच कर रही है। अन्नू को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मुंह छिपाकर अदालत में पेश किया गया। जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक अमन जून को रेस्तरां में बुलाया गया था, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो नवंबर को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।