नई दिल्ली । पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के चलते शनिवार को मध्य दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम के पास यातायात प्रभावित रहा। गायक के हजारों प्रशंसक उनके संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
आयोजन स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लोधी रोड सहित स्टेडियम के आसपास के इलाकों में यातायात धीमा रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यात्री ने बताया कि ट्रैफिक के कारण उसे लोधी रोड फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक की दूरी तय करने में दो घंटे लग गए।
बता दें कि आज शनिवार 26 अक्तूबर से कल रविवार 27 अक्तूबर तक दो दिन दिलजीत का कॉन्सर्ट है। गायक का कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में है। इसे लेकर शुरुआत से ही फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज है। उनके कॉन्सर्ट के लिए टिकट मिनटों के अंदर बुक हुए थे।
दिल-लुमिनाटी टूर के लिए दिल्ली पहुंचने से पहले दिलजीत ने कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली और न्यूजीलैंड में परफॉर्म किया है। हर जगह उन्हें सुनने खूब भीड़ उमड़ी थी।