नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवा की वजह से सांसों का आपातकाल लगा है। वहीं, दिल्ली एम्स ने भारी और जानलेवा रसायनों से भरी इस हवा का पहली बार लाइव डेमो दिखाया। चार अलग-अलग तरह की सांस नली वाले डेमो में पीएम 10 और पीएम 2.5 के अलावा पीएम 1 व पीएम 1.5 आकार वाले अति सूक्ष्म प्रदूषकों के घातक परिणाम भी साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।