नई दिल्ली। विश्वविद्यालय के ओपन एयर थियेटर में डीटीयू की फैशन सोसाइटी द्वारा आयोजित फैशन शो में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी और डिजाइन वाली पोशाक में रैंप वॉक की। इस दौरान विद्यार्थी एक-दूसरे का तालियों से स्वागत कर उत्साह बढ़ाते दिखे।
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में एंजिफेस्ट का आयोजन जारी रहा। दूसरे दिन शनिवार को विद्यार्थियों ने एंजिफेस्ट में फैशन का जलवा बिखेरा। अलग-अलग परिधानों में रैंप वॉक कर विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए काफी तादाद में विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों पहुंचे।
तीन दिवसीय एंजिफेस्ट का अमर उजाला नॉलेज पार्टनर है। विश्वविद्यालय के ओपन एयर थियेटर में डीटीयू की फैशन सोसाइटी द्वारा आयोजित फैशन शो में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी और डिजाइन वाली पोशाक में रैंप वॉक की। इस दौरान विद्यार्थी एक-दूसरे का तालियों से स्वागत कर उत्साह बढ़ाते दिखे। फैशन शो में संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।
प्रज्ञा भवन में माइक मास्टर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरजे मिशा दर्शकों से रूबरू हुईं। विद्यार्थियों ने गाने-रैप गाकर, कविता पाठ और स्टैंड अप कॉमेडी करके अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फ्री स्टाइल फिएस्टा में विद्यार्थियों के बीच डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एंजिफेस्ट में टॉक्यो ड्रिफ्ट के भी अलग-अलग रंग देखने को मिले। इसमें प्रशिक्षित चालक स्पीड और स्टाइल के साथ गाड़ी को दौड़ाते व स्टंटबाजी करते दिखे। फेस्ट के आखिर में स्पिट फायर का आयोजन हुआ। रैप पर छात्र नाचते दिखे। रविवार को राहुल खरबंदा जादू और मनमोहक भ्रमों और अनोखे करतबों से छात्रों को रूबरू कराएंगे। साथ ही ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा।