वाराणसी। वाराणसी के मंडुवाडीह-ककरमत्ता मार्ग चौड़ीकरण के लिए मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने मंडुवाडीह पर अभियान चलाया। यहां करीब 40 दुकानों को तोड़कर उनसे कब्जा खाली कराया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक एक लेन पर यातायात का दबाव रहा। इससे भीषण जाम की स्थिति रही।
चौराहे के आगे चौड़ीकरण के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले अभी गिराई गई दुकानों का मलबा अगले एक सप्ताह में उठाया जाएगा।
सड़क का चौड़ीकरण करीब दो साल से ही प्रस्तावित है। कई दुकानदारों को उनका मुआवजा मिल चुका है। दुकानें खाली करने का नोटिस भी उन्हें जारी किया जा चुका था। इधर लोकसभा चुनाव के समय चौड़ीकरण की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। मंगलवार को पीडब्लयूडी की टीम प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ कब्जे हटाने पहुंची तो दुकानदारों ने पहले विरोध किया मगर अफसरों ने नोटिस दिखाकर कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दौरान करीब 40 दुकानों को हटाया गया। करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चलती रही। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिनेस कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। पहले से चिह्नित कब्जों को हटाया गया।
मंडुवाडीह चौराहे पर चलेगा अभियान
मंडुवाडीह-ककरमत्ता पर अधिकतर लोगों को मुआवजा मिल चुका है। जिन्हें मुआवजा मिल गया है, उन्हें नोटिस दिया गया है। वहीं, कुछ दुकानदार और भवन स्वामियों को मुआवजा अभी दिया जा रहा है। उन्हें नोटिस जारी होगा। इसी महीने के अंत तक मंडुवाडीह चौराहे के चौड़ीकरण का काम भी किया जाएगा।
मंडुवाडीह चौराहे पर प्रस्तावित है फ्लाईओवर
मंडुवाडीह चौराहे पर 636 मीटर और भिखारीपुर तिराहे पर 1080 मीटर के वाई शेप फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। मंडुवाडीह चौराहे पर 54.29 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का काम अक्तूबर माह से शुरू होने की उम्मीद है। सेतु निगम ने बजट की मंजूरी के लिए शासन को फाइल भेज दी है। फ्लाईओवर के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी। पिछले दो महीने से मंडुवाडीह चौराहे पर जाम से निपटने के लिए चौराहा बंद कर करीब 400 मीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। लहरतारा से मंडुवाडीह होते हुए लंका जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। बता दें कि इस मार्ग से छोटे-बड़े करीब दस हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। 9.52 किलोमीटर के इस पूरे रास्ते पर चार जगह मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता फ्लाईओवर, भिखारीपुर तिराहा और लंका चौराहे पर जाम लगना आम बात है। फ्लाईओवर निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
तीन दिन तक पांच घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
रोहनिया मोहनसराय से लहरतारा तक सड़क चौड़ीकरण के कारण लोक निर्माण विभाग की ओर से 14, 16 और 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक 33/11 केवी उपकेंद्र राजातालाब और 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रोहनिया में शटडाउन लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने बताया कि यहां निकलने वाले 11 केवी इंडस्ट्रीयल फीडर, छितौनी-प्रथम, छितौनी-द्वितीय, यूनिवर्सिटी, भैरव नगर, जल निगम और प्राइवेट फीडर में शटडाउन लिया जाएगा। इसके अलावा मोहनसराय से रोहनिया तक सड़क चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग का कार्य होगा। इस दौरान पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।