लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से तस्करी कर सोना लाने के मामले थम नहीं रहे हैं। सोमवार रात भी बैंकॉक से तस्करी कर लाया गया 68.42 लाख रुपये का सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। सोमवार रात बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की उड़ान (एफडी 146) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी, तभी कस्टम के अधिकारियों ने एक यात्री के पास से सोना बरामद किया।
यात्री जींस की बेल्ट में 931 ग्राम सोना छिपाए था। जांच में पकड़ा न जाए इसके लिए उसने सोने का पेस्ट बनाया था। पेस्ट को पाउच में भरने के बाद बेल्ट में छिपाया गया था। यही नहीं, उसके ऊपर अलग रंग का कपड़ा लगाकर सिलाई भी की थी। कस्टम के अफसरों के मुताबिक यात्री बैंकॉक से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी-छिपे सोना लेकर यहां पहुंचा था। उसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
30 को लखनऊ से जुड़े सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद रहेंगे
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) व डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) 30 अगस्त को बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस दिन तकनीकी रखरखाव संबंधी कार्य कराए जाएंगे। पासपोर्ट अधिकारी शुभम वर्मा ने बताया कि 30 अगस्त की अप्वाॅइंमेंट वाले आवेदकों का अगले 10 दिनों में समायोजन किया जाएगा। इससे संबंधित मैसेज आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे। मैसेज में ही अप्वॉइंटमेंट की नई तारीख व समय भी दिया जाएगा।