कराची। क्रिकेट पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद ने अपनी ही टीम की बखिया उधेड़ी है। इन सभी ने हार पर अलग अलग एनालिसिस किया। आइए जानते हैं.
एक और आईसीसी टूर्नामेंट और एक और बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने रिजवान की टीम को छह विकेट से हरा दिया और लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में एक और हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर लोग बौखला गए हैं।
कुछ समय पहले पाकिस्तान में इस बात तक की चर्चा हुई थी कि भले ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी हार जाए, लेकिन भारत के खिलाफ जीत दर्ज करे। अब स्थिति ऐसी है कि न तो उन्हें भारत के खिलाफ जीत मिली और न ही चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दौर में पहुंच सके। इसके बाद कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद ने अपनी ही टीम की बखिया उधेड़ी है। इन सभी ने हार पर अलग अलग एनालिसिस किया, लेकिन सभी ने टीम चयन पर जरूर सवाल खड़े किए। सभी का मानना था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गलत टीम चयन किया था और उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ा। आइए जानते हैं...
शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया
भारत की जीत के बाद अख्तर ने सोशल मीडिया इंस्टा पर वीडियो शेयर किया और पाकिस्तान की हार पर अपनी राय दी और दुखी होकर कहा कि, मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। इस गेंदबाज ने पाकिस्तान टीम पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपकी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाज तक नहीं हैं। मैं दुखी हूं। खिलाड़ियों को पता ही नहीं क्या करना है। उनके पास कोई स्किल सेट भी नहीं है। उन्हें रोहित और कोहली से सीखने की जरुरत है। मुझे पता था कि इस मैच में क्या होने वाले हैं। दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है। इन खिलाड़ियों को क्या कहें, जैसा मैनेजमेंट हैं वैसे ही ये बच्चे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी बस चले गए हैं, लेकिन उन्हें करना क्या है ये पता ही नहीं है।'
कोहली को लेकर अख्तर का बयान
शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर कोहली फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें कोई कह दे कि आपका मैच पाकिस्तान के साथ है तो वह पूरी तैयारी के साथ आते हैं। उन्होंने इस मैच में भी यही किया। वह हमारे खिलाफ पूरी तैयारी से आते हैं। वह वनडे में रन चेज मास्टर हैं। वह एक कमाल के क्रिकेटर हैं। पता नहीं वह शतकों का शतक लगा पाएंगे या नहीं, लेकिन वह एक महान बल्लेबाज हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें बस अपना खेल खेलने दें और उनके बारे में ज्यादा न बोलें। आप देखिए वह हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। उनसे 14000 रन भी पूरे कर लिए हैं। मैं चाहता हूं कि वह शतकों का शतक पूरा करें। आधुनिक क्रिकेट के वह किंग हैं...चेज मास्टर हैं। मैं उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
वसीम अकरम ने कही यह बात
दुबई में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बात करते हुए दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशंसक अब खाली वादों और उम्मीदों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हमें कठोर कदम उठाने की जरूरत है। अब बहुत हो गया है! हम सफेद गेंद के क्रिकेट में वर्षों से उन्हीं खिलाड़ियों के साथ हार रहे हैं। अब समय आ गया है कि साहसिक कदम उठाया जाए और निडर क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को लाया जाए। यदि आप बड़े बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए जाएं। नए खिलाड़ियों को छह महीने दें, उनका समर्थन करें और 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू करें। अब बहुत हो गया। आपने पहले भी खिलाड़ियों को मौके दिए और उन्हें स्टार बना दिया।
'हम चिल्ला रहे, टीम सही नहीं है'
अकरम ने कहा, 'पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में 60 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत 14 टीमों में दूसरा सबसे खराब है, जिसमें ओमान और यूएसए शामिल हैं, जिन्होंने इस साल एकदिवसीय क्रिकेट खेला। अब हमें क्या करना चाहिए? अध्यक्ष को घर लौटना चाहिए, कप्तान, कोच और चयन समिति को बुलाना चाहिए और पूछना चाहिए कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। क्या ऐसा लग रहा था कि खुशदिल शाह और सलमान आगा किसी भारतीय बल्लेबाज को आउट कर सकते थे? हम यहां चिल्ला रहे हैं, कह रहे हैं कि स्क्वॉड ठीक नहीं है। अध्यक्ष ने उन्हें एक दिन शेष रहते टीम की घोषणा करने के लिए कहा। उन्होंने एक घंटे तक बैठक की और इस तरह की टीम का एलान कर दिया।
अकरम-आमिर-शहजाद ने रिजवान की आलोचना की
वसीम अकरम ने रिजवान की आलोचना करते हुए कहा, 'कप्तान जहाज का लीडर होता है। टीम कैसे सफल होगी अगर रिजवान नहीं जानते कि उन्हें किस मैच विजेता खिलाड़ी की जरूरत है? जब भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें और 18वें ओवर तक पहुंच गया तो पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल से पूरी तरह से बाहर दिखे। प्रशंसकों का जल्दी जाना कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं देखा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।' सिर्फ वसीम अकरम ही नहीं, मोहम्मद आमिर, अहमद शहजाद और राशिद लतीफ जैसे पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी रिजवान को कप्तान बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। 'हारना मना है' शो पर इन तीनों ने कहा कि वह रिजवान को एक कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं। शहजाद ने तो टीम में गुटबाजी का भी आरोप लगाया और कहा कि सात-आठ खिलाड़ियों का एक ग्रुप है, जिसका बाबर और रिजवान हिस्सा हैं। ये आपस में फैसला करते हैं कि कौन कप्तान बनेगा। अगर कोई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिखता है तो वह उसे बाहर करने पर तुल जाते हैं।
मलिक-हफीज और सना मीर की प्रतिक्रिया
मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने भी पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया दी है। मलिक ने तो गाना गाया, 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए'। इस शो में हफीज और मलिक के साथ सना मीर और शोएब अख्तर भी शामिल हुए। मलिक और हफीज ने कहा कि पाकिस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें कोई सही रास्ता दिखाने वाला नहीं है। हफीज और मलिक ने कहा कि पाकिस्तान टीम में प्लानिंग की कमी है।
वहीं, सना मीर ने भी 'अब तो आदत सी है हमको ऐसे जीने में...' गाया। सना मीर ने कहा- जब लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे तो मेरे एक दोस्त का मैसेज आया कि लगता है हम अब मैच हार जाएंगे। मैंने कहा कि हम तब ही हार गए थे जब टीम का चयन हुआ था। हम टूर्नामेंट आधे से ज्यादा तब ही हार गए थे जब ये 15 खिलाड़ी चुने गए थे। ये वो 15 खिलाड़ी हैं, जिसका कप्तान आप चाहे एमएस धोनी को बना लें या यूनिस खान को, कोई कुछ नहीं कर सकता। आपको जो कंडीशंस मिले, उसके मुताबिक टीम ही पूरी नहीं है। टीम में अबरार एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं और दो पार्ट टाइम स्पिनर्स हैं। ये कैसे हो सकता है।
इंजमाम की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी पाकिस्तान के हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन पर मैं बोर्ड से बातचीत करूंगा। उन्होंने कहा कि सवाल तो चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा टीम चुन लिया कि मुझे बोर्ड से बात करनी पड़ रही है।