नई दिल्ली। अमन विहार इलाके में शनिवार को एक नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। मृतका की शिनाख्त विपाशा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रविवार को संजय गांधी अस्पताल के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर दिया।
जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करवाया।
मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं। एसडीएम ने पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज किया है। विपाशा अपने परिवार के साथ अमन विहार इलाके में रहती थी। अमन विहार निवासी उसके पिता राजेंद्र ने बताया कि चार माह पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी इसी इलाके में रहने वाले हरिकृष्ण से की थी। राजेंद्र का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को परेशान करने लगे। उन लोगों ने पति और ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की। राजेंद्र का आरोप है कि 26 अप्रैल को ससुराल वालों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। इस बात की जानकारी मिलने के बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने बेटी को उनके साथ आने नहीं दिया। उन लोगों ने बेटी को ले जाने पर रिश्ता खत्म करने की धमकी दी।
मृतका की मां ने बताया कि शनिवार को ससुराल वालों ने बताया कि विपाशा घर छोड़कर चली गई है। आधे धंटे बाद हरिकृष्ण के पिता ने फोन कर विपाशा के पिता को फोन कर घर आने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर पता चला कि विपाशा ने खुदकुशी कर ली है। उसने पंखे से फंदा लगा रखा था। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है। रविवार को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में शव लेने पहुंचे परिवार वालों ने सड़क जाम कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।