नई दिल्ली । हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत एक हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बहुप्रतीक्षित पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का शुभारंभ आज यानी 05 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुंबई की पहलीअंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 देश की पहली संपूर्ण भूमिगत मेट्रो है जो देश की आर्थिक राजधानी में शुरू होने जा रही है। इसका पहला चरण, जो गोरेगांव के आरे जेवीएलआर और बीकेसी के बीच होगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रण में चर्चित चेहरों और बागियों के उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो-बसपा, जजपा-आसपा और आप प्रत्याशियों ने 49 दिन के प्रचार में अपने वादों और घोषणाओं से मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है। निर्दलीय प्रत्याशी भी कई सीटों पर समीकरण बनाते और बिगाड़ते नजर आ रहे हैं।