शिमला । अक्तूबर में हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर रफ्तार पकड़ेगा। दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बजट होटलों में करीब 70 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बीते सालों के मुकाबले इस साल दुर्गा पूजा सीजन में बंपर टूरिस्ट हिमाचल का रुख करेंगे।
शिमला, कसौली, चायल, नारकंडा और कुफरी के होटलों में बड़ी संख्या में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन में दौरान पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र से सैलानी प्रदेश के शक्तिपीठों के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति जाते हैं।
बंगाल से आने वाले सैलानी शिमला में कालीबाड़ी, नारकंडा के हाटू मंदिर और रामपुर सराहन के भीमाकाली मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के होटलों में भी कमरों की बुकिंग के लिए टूरिस्ट इंक्वायरी कर रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल और महासचिव मनु सूद ने बताया कि दुर्गा पूजा दशहरा टूरिस्ट सीजन के लिए कोलकाता से बुकिंग आनी शुरू हो गई है। करीब 70 फीसदी बजट होटल बुक हो चुके हैं। सीजन के दौरान किन्नौर और स्पीति के होटलों में 90 फीसदी तक कमरे बुक रहने की उम्मीद है।
कालका-शिमला टॉय ट्रेन की बुकिंग में तेजी
कालका-शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेनों की एडवांस बुकिंग में भी तेजी आई है। छुट्टियों के चलते बंगाल से दिल्ली और चंडीगढ़ तथा कालका आने वाली ट्रेनों में भी बुकिंग जोरों पर है। कोलकाता से कालका आने वाली हावड़ा मेल में बुकिंग के लिए खूब मारामारी है। विशाल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के संयोजक मदन बंसल ने बताया कि ट्रेन में आने वाले टूरिस्ट अंबाला या कालका से गाड़ी बुक करते हैं जबकि हवाई मार्ग से आने वाले टूरिस्ट दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां बुक करते हैं।