नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पीएम आवास पर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
आप के कई नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट साझा की। पोस्ट पर लिखा कि पीएम आवास की तरफ मार्च कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पटेल चौक मेट्रो पर हिरासत में लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी को अब दिल्ली में फैले हजारों केजरीवालों से भी डर लगने लगा है। जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है।
बीआरएस नेता के कविता को आज राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया है। उनकी ईडी हिरासत खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है। बल्कि पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग केस है। यह बिलकुल गलत मामला है। हम जल्द ही बेदाग हो जाएंगे।